/*COPYT SCRIPT CSS STYLE*/ .sayari{float:none;position:relative;width:100%;max-width:100%;display:inline-block;height:auto;box-sizing:content-box;margin-bottom:10px} .sayari:nth-child(odd){clear:both} .sayari-box p{padding:10px 10px;font-size:20px;font-weight:bold;line-height:24px} .sayari-box{padding:14px 0 0 0;margin:16px 0;background:#fff;border-bottom:10px solid #6a1b9a;color:#000;border-radius:7px;box-shadow:0 1px 5px 1px rgba(0,0,0,0.32)} .copy-box{display:block;position:relative;padding:20px 0;display:flex;justify-content:space-between;align-content:center;align-items:center} .copy-box span{text-align:center;display:flex;justify-content:center;align-items:center;width:100%;margin:0 2%;cursor:pointer} .copy-box span:hover{background:#311b92;transition:0.8s ease-in-out} .copy-box span i{font-size:20px;padding-right:7px} .shareme{padding:4px;background:green;color:#fff;border-radius:3px} .copyme{padding:4px;background:#6a1b9a;color:#fff;border-radius:3px} @media screen and (max-width:700px){ .sayari{float:none;max-width:100%;box-sizing:border-box;margin-bottom:15px} .sayari-box{margin:0 auto} .post-body{padding:12px}

पुस्तकालय पर निबंध - Essay On Library In Hindi

पुस्तकालय पर निबंध - Essay On Library In Hindi

पुस्तकालय का अर्थ

पुस्तकालय शब्द का निर्माण ‘पुस्तक + आलय’ से मिलकर बना हुआ हैं. जिसका अर्थ होता है – “पुस्तकों का घर’’. पुस्तकालय में विभिन्न प्रकार के अनेको विषय के पुस्तक रखे होते है. आज हर एक विद्यालय में पुस्तकालय मिल जाता हैं. जहां पर कोई भी छत्रा जाकर किताबो के मदद से पढ़ सकता है।

पुस्तकालय का इतिहास

हमारे देश में प्राचीन समय से ही बहुत विशाल पुस्तकालय को बनाया गया हैं. भारत में तक्षशिला और नालंदा में बहुत ही विशाल पुस्तकालय थे. हमारे विद्यालय में भी एक बहुत बड़ा पुस्तकालय हैं.

मेरे गांव पर निबंध

हमारे विद्यालय का पुस्तकालय

पुस्तकालय के कमरे में 15 आलमारियाँ है, जिसमे 1500 से भी अधिक पुस्तकों को रखा गया है. पुस्तकों को भाषा और विषय के हिसाब से अलग अलग रखा गया है. जिससे विद्यार्थियो को पुस्तक ढूंढने में कोई परेशानी न हो.

यहाँ पर रखे गए पुस्तकों को पढने में काफी आनंद मिलता हैं. इन सारे पुस्तकों में पढाई वाले पुस्तक के साथ ही कुछ मनोरंजन के लिए भी पुस्तके को रखी गयी हैं. यहाँ पर कोई भी छात्र अपने मन मुताबिक कोई भी पुस्तक ले सकता हैं. 

यह भी पढ़े - बेरोजगारी पर निबंध

पुस्तकालय के नियम

हमारे पुस्तकालय में कुछ नियम भी हैं, जिन्हें हर छात्र को पालन करना होता हैं. यह नियम इसलिए बनाये गय है ताकि कोई पुस्तकलय को नुक्सान न पहुँचा सके. इसके अतरिक्त यह नियम इसलिए भी बनाये गय हैं ताकि पुस्तकालय में पढने में कोई परेशानी न हो.

अगर कोई व्यक्ति पुस्तकालय में बैठकर पढाई कर रहा है तो उसे किसी भी प्रकार का शोर नहीं करना है, जिससे अन्य पाठको को परेशानी न हो. अगर कोई व्यक्ति पुस्तक को घर ले जाना चाहता है तो उसे एक सप्ताह के अन्दर वापस करना अनिवार्य हैं.

पुस्तकालय के फायदे

हम अनेक प्रकार के पुस्तक को नहीं खरीद सकते हैं. जिसके कारण पुस्तकालय हमारे लिए काफी फायदेमंद हो जाता हैं. हम आसानी से जाकर अपने मन मुताबिक कोई सब्जेक्ट को चुन लेते हैं. पुस्तकालय गरीब बच्चो के लिए भी काफी लाभदायक सिद्ध हुआ हैं.

यह भी पढ़े - संचार के आधुनिक माध्यम

पुस्तकालय पर उपसंहार

विद्यार्थी के जीवन में पुस्तक की भूमिका हमेसा रहती हैं. ऐसे में सरकार को अनेक जगहों पर पुस्तकलय को खोलना चाहिए. इसके आलवा भी पुस्तकालय को सामजिक संस्था भी खोलती हैं. पुस्तकालय में पुस्तकालयाध्यक्ष का महत्वपूर्ण भाग होता हैं.

वह यह जांचता है की किस विद्यार्थी को कौन सा विषय पढने में रूचि रखता हैं. जिससे वह बच्चो को सही पुस्तक दिलवाने में मदद करता हैं. ऐसे में विद्यार्थी को अपने जीवन में पुस्तक का भरपूर लाभ उठाना चाहिए

यह भी पढ़े - अगर इंटरनेट न होता तो निबंध

यह भी पढ़े - इंटरनेट पर निबंध

यह भी पढ़े - ग्रामीण जीवन पर निबंध

यह भी पढ़े - विद्यालय में पहला दिन पर निबंध

Sagar Kumar

नमस्कार मेरा नाम सागर कुमार है. मैंने अपना ग्रेजुएशन इंद्रा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से किया हूं। मै एक अध्यापक के साथ ही एक ब्लॉगर भी हूं, मै अपने ब्लॉग पर निबंध लेखन, पत्र लेखन इत्यादि से संबंधित जानकारियां डालता हूं। यदि आप भी अच्छे और सरल भाषा में निबंध चाहते है तो मुझे फॉलो कर सकते हैं। About.me Pintrest Quora

एक टिप्पणी भेजें

अगर आपको इस निबंध से सम्बंधित या किसी अन्य विषय पर निबंध चाहते है तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं।

और नया पुराने