/*COPYT SCRIPT CSS STYLE*/ .sayari{float:none;position:relative;width:100%;max-width:100%;display:inline-block;height:auto;box-sizing:content-box;margin-bottom:10px} .sayari:nth-child(odd){clear:both} .sayari-box p{padding:10px 10px;font-size:20px;font-weight:bold;line-height:24px} .sayari-box{padding:14px 0 0 0;margin:16px 0;background:#fff;border-bottom:10px solid #6a1b9a;color:#000;border-radius:7px;box-shadow:0 1px 5px 1px rgba(0,0,0,0.32)} .copy-box{display:block;position:relative;padding:20px 0;display:flex;justify-content:space-between;align-content:center;align-items:center} .copy-box span{text-align:center;display:flex;justify-content:center;align-items:center;width:100%;margin:0 2%;cursor:pointer} .copy-box span:hover{background:#311b92;transition:0.8s ease-in-out} .copy-box span i{font-size:20px;padding-right:7px} .shareme{padding:4px;background:green;color:#fff;border-radius:3px} .copyme{padding:4px;background:#6a1b9a;color:#fff;border-radius:3px} @media screen and (max-width:700px){ .sayari{float:none;max-width:100%;box-sizing:border-box;margin-bottom:15px} .sayari-box{margin:0 auto} .post-body{padding:12px}

यदि इंटरनेट न होता तो - निबंध (Essayinhindime)


यदि इंटरनेट न होता तो - निबंध

इंटरनेट न होता तो हम सभी का जीवन अभी की तरह सामान्य बिल्कुल भी ना होता। आज हम देखे तो इंटरनेट के जरिए सोशल नेटवर्किंग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों से बात करते हैं। उनके साथ कई तरह की बातें शेयर करते हैं। 

यदि इंटरनेट ना होता तो हम अपने दोस्तो और रिश्तेदारों को अपना बात शेयर नहीं कर पाते। इंटरनेट का प्रयोग करके ईमेल के माध्यम से हम अपने जरूरी दस्तावेज़ को किसी अन्य व्यक्ति के पास भेजते है। जिसके कारण हम समय के साथ ही अपने पैसे को भी बचा लेते हैं।

यदि इंटरनेट न होता तो हम ईमेल नहीं कर पाते और डॉक्यूमेंट भेजने के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता। हम इंटरनेट के माध्यम से गूगल, याहू जैसे सर्च इंजन पर कुछ भी जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं। 
हम किसी भी विषय के बारे में जानकारी इंटरनेट के माध्यम से देख सकते हैं। लेकिन यदि इंटरनेट न होता तो गूगल और याहू जैसे सर्च इंजन भी न होते और हम देश दुनिया के तमाम जानकारियों का पता नहीं लगा पाते।

इंटरनेट के माध्यम से आज छात्र अपने पढ़ाई को काफी सरल बना लिया है। विद्यार्थी अपना असाइनमेंट को ऑनलाइन जमा कर देता है। ऑनलाइन क्लास के माध्यम से भी विद्यार्थी घर बैठे पढ़ाई कर सकता है।

इंटरनेट नहीं होता तो मोबाइल और कम्प्यूटर पर हम अपने दिलचस्प फिल्म, सीरियल इत्यादि नहीं देख पाते और इनपर होने वाले अन्य कार्य को भी नहीं कर पाते। जिसके कारण मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप जैसे अन्य वस्तु हमारे लिए डब्बा के समान होती।

हम जो आज इंटरनेट के माध्यम से अपना मनोरंजन करते है। वह भी नहीं कर पाते, मनोरंजन के लिए हमे टेलीविजन पर ही निर्भर रहना पड़ता। 

बहुत सारे बेरोजगार युवा आज ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से ही पैसा कमा रहे है। जिसके कारण देश से कुछ बेरोजगारी का भार कम भी हुआ है। बहुत सारे व्यक्ति ने अपना ऑनलाइन व्यापार को शुरू करके भी पैसे कमा रहे हैं।

अगर इंटरनेट न होता तो हमारा जीवन बेरंग हो जाता और हम ऐसे कई सारे चीजों को खो देते जो कि अभी हमारे आसपास हैं।

yadi-internet-na-hota-to,



निबंध 2 इंटरनेट के न होने पर


मनुष्य ने अपने पूरे जीवन काल में विभिन्न प्रकार के ऐसे आविष्कार को किया है। जिसके कारण आज मनुष्य का जीवन सरलतापूर्वक व्यतीत हो रहा है। इनमे इंटरनेट का काफी बड़ी भूमिका है। लेकिन अगर इस दुनिया में इंटरनेट न होता तो बहुत सारे घटनाएं मनुष्य के साथ होती जो इस प्रकार हैं।


जानकारी को प्राप्त करने में कठिनाई

इंटरनेट के मदद से ही हम घर बैठे किसी भी जानकारी को काफी आसानी से प्राप्त कर लेते है। परंतु इंटरनेट इस दुनिया में नहीं रहने के कारण हमे किसी भी जानकारी को आसानी से प्राप्त नहीं कर सकेंगे।

बैंकिंग क्षेत्र में गिरावट

इंटरनेट का बैंक में काफी बड़ा योगदान है। हम इंटरनेट के ही माध्यम से बैंक में रखे पैसे, स्टेटमेंट और अन्य बैंक से संबंधित कार्य को सरल बना पाते हैं। इंटरनेट के आभाव में हम यह सभी सुविधा को खो देंगे।

पैसे की लेन देन में कमी

किसी भी दुकान पर जाकर हम ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से भेज पाते है। जिसके कारण हमे भौतिक मुद्रा को अपने साथ रखने की अव्यसक्ता नहीं होती है। परंतु इंटरनेट के न होने के कारण हम ऑनलाइन पैसे भेजने में भी असमर्थ होंगे।

निष्कर्ष

इंटरनेट ने हमारे जीवन को काफी सुखद बना दिया। अगर इंटरनेट नहीं होता तो हम अपने आसपास के ऐसे बहुत सारे चीजों को खो देते जो को हमारे आसपास दिखाई देता है।

यदि इंटरनेट न होता तो 10 लाइन - Yadi Internet Nahi Hota To Nibandh

  1. इंटरनेट नहीं होता तो हमे अनेक प्रकार के समस्या का सामना करना पड़ता।
  2. हम मोबाइल और कंप्यूटर से अपना मनोरंजन नहीं कर पाते।
  3. हमे अपने मनोरंजन के लिए टीवी पर ही निर्भर रहना पड़ता।
  4. इंटरनेट के न होने पर हमे कोई भी जानकारी को प्राप्त करना कठिन हो जाता।
  5. हमे देश दुनिया के तमाम जानकारियां पता नहीं रहता।
  6. बहुत सारे बेरोजगार युवा आज इंटरनेट के माध्यम से ही पैसे कमाते है, ऐसे में यदि इंटरनेट न होता तो अनेक युवा बेरोजगार हो जाते।
  7. बैंक में भी इंटरनेट का काफी बड़ा योगदान है, हम आज घर बैठे बैंक में रखे पैसे की जानकारी को के सकते हैं।
  8. बहुत सारे ऐसे बिजनेस भी है, जिनका वजूद इंटरनेट के कारण ही है, इंटरनेट के न होने पर यह बिजनेस भी नहीं रहती।
  9. हम जो ऑनलाइन पैसे से कोई भी समान कि खरीदारी करते है, वह भी करने में असमर्थ होते।
  10. हम आसानी से मोबाइल रिचार्ज , बिजली का बिल इत्यादि कार्य को नहीं कर पाते।




Sagar Kumar

नमस्कार मेरा नाम सागर कुमार है. मैंने अपना ग्रेजुएशन इंद्रा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से किया हूं। मै एक अध्यापक के साथ ही एक ब्लॉगर भी हूं, मै अपने ब्लॉग पर निबंध लेखन, पत्र लेखन इत्यादि से संबंधित जानकारियां डालता हूं। यदि आप भी अच्छे और सरल भाषा में निबंध चाहते है तो मुझे फॉलो कर सकते हैं। About.me Pintrest Quora

एक टिप्पणी भेजें

अगर आपको इस निबंध से सम्बंधित या किसी अन्य विषय पर निबंध चाहते है तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं।

और नया पुराने