/*COPYT SCRIPT CSS STYLE*/ .sayari{float:none;position:relative;width:100%;max-width:100%;display:inline-block;height:auto;box-sizing:content-box;margin-bottom:10px} .sayari:nth-child(odd){clear:both} .sayari-box p{padding:10px 10px;font-size:20px;font-weight:bold;line-height:24px} .sayari-box{padding:14px 0 0 0;margin:16px 0;background:#fff;border-bottom:10px solid #6a1b9a;color:#000;border-radius:7px;box-shadow:0 1px 5px 1px rgba(0,0,0,0.32)} .copy-box{display:block;position:relative;padding:20px 0;display:flex;justify-content:space-between;align-content:center;align-items:center} .copy-box span{text-align:center;display:flex;justify-content:center;align-items:center;width:100%;margin:0 2%;cursor:pointer} .copy-box span:hover{background:#311b92;transition:0.8s ease-in-out} .copy-box span i{font-size:20px;padding-right:7px} .shareme{padding:4px;background:green;color:#fff;border-radius:3px} .copyme{padding:4px;background:#6a1b9a;color:#fff;border-radius:3px} @media screen and (max-width:700px){ .sayari{float:none;max-width:100%;box-sizing:border-box;margin-bottom:15px} .sayari-box{margin:0 auto} .post-body{padding:12px}

Essay On Internet In Hindi - इंटरनेट पर निबंध [2022]

Essay on internet in hindi - इंटरनेट पर निबंध - अक्सर आपके स्कूल में आपको बहुत प्रकार के essay मिलते है और उन्ही में से हमे जो सबसे ज्यादा Essay करने को दिया जाता है। आज हम ऐसे ही Internet par nibandh के बारे में जानेंगे .

Essay on internet in hindi - इंटरनेट पर निबंध [2022]

1. इंटरनेट पर निबंध 250 शब्द - Essay on internet 250 Word

प्रस्तावना 

आज के समय में इंटरनेट सूचना का आबाद संसार है। इंटरनेट के माध्यम से दुनिया की हर जानकारी पलक झपकते कंप्यूटर के स्क्रीन पर होती है। यह सूचना शिक्षा तथा मनोरंजन का सर्वाधिक त्रीव तथा सस्ता माध्यम है। इंटरनेट ने दुनिया को एक गाँव "ग्लोबल विलेज" मैं परिवर्तित कर दिया है। विश्व सिमटता हुआ जैसे - माउस के एक क्लिक में समा गया है।

इंटरनेट से तात्पर्य

इंटरनेट विश्व भर में फैले कंप्यूटर का एक विस्तृत संचार है। जिससे ज्ञान तथा सूचना को भौगोलिक एवं राजनीतिक सीमाओं से पूरे पृथ्वी पर प्रवृत्ति कर दिया है। इंटरनेट के विश्वव्यापी जाल (www) पर सुगमता से सूचनाएं प्राप्त की जा सकती है। इसके साथ यदि आपके पास कोई सूचना है तो उसे भी इंटरनेट के माध्यम से विश्वव्यापी बनाया जा सकता है। यह वैश्विक स्तर पर विज्ञापन का माध्यम भी है। इंटरनेट के होमपेज के माध्यम से किसी संस्था की गतिविधियों, क्रियाक्लापो इत्यादि को रखा जा सकता हैं।

ई - मेल

ईमेल इंटरनेट का आधुनिक प्रवित्ति है जिसके माध्यम से लोग एक दूसरे से जुड़ सकते है। यह सामान्य डाक का विकल्प भी हैं। ई मेल का पूर्ण रूप "इलेक्ट्रॉनिक मेल" है। कोई भी व्यक्ति इंटरनेट युक्त कंप्यूटर पर किसी एक ईमेल प्रणाली में अपना व्यक्तिगत खाता खोल सकता है। ईमेल ने इंटरनेट को अत्यधिक लोकप्रिय बनाया है। किसी भी समय अपने परिचित से संदेश का आदान प्रदान करने में ईमेल सक्षम है। 


इंटरनेट का भूमिका 

इंटरनेट ने केवल आर्थिक प्रक्रिया को ही गति नहीं दी है बल्कि इसने शिक्षा, रोजगार तथा व्यापार के प्रगति को भी विकसित किया है। ई-कॉमर्स तथा ई-बुसिनेस से व्यक्ति घर बैठे आर्थिक क्रियाकलापों को गति दे सकता है। उपभोक्ता, उत्पादों की विशिष्टता तथा कमियों के बारे में जानकारी भी प्राप्त कर सकता है।

सभी सरकारी विभागों की अपनी वेबसाइट मौजूद है। व्यक्ति किसी भी समय सरकारी विभागों के गतिविधियों की जानकारी प्राप्त कर सकता है। आज इंटरनेट के अंदर इतनी सूचनाएं मौजूद है कि व्यक्ति इनका लाभ उठाकर एक जागरूक जिम्मेदार एवं सफल नागरिक बन सकता है। 

उपशंहार

आज भारत कंप्यूटर प्रौद्योगिकी तथा इंटरनेट के विस्तार में किसी विकसित देश से पीछे नहीं है। इंटरनेट का लाभ उठाना तभी संभव है जब व्यक्ति कंप्यूटर का प्रयोग करना जानता हो। ग्रामीण इलाकों में जहां आधारभूत संरचना की समस्या पर आप तो है वहां कंप्यूटर तथा इंटरनेट को संभव प्रतीत नहीं होता है। इसके बावजूद आशा की जा सकती है कि शीघ्र ही भारत के गांव-गांव में इंटरनेट अपनी पहुंच बना लेगा।


2. इंटरनेट पर निबंध 500 शब्द - Internet Par Nibandh 500 Word

इंटरनेट शब्द को आज जानते है। बच्चे हो या बूढ़े सभी लोग इसका प्रयोग करना अच्छी तरीके से जानते है। अगर सही तरीके से देखा जाए तो आज इंटरनेट हमारे जीने कि वजह बन गया है। इंटरनेट ने हमारी बहुत सी मस्किलो को आसान कर दिया है। जिसके वजह से हमे हर काम आसान लगता है।

100 साल पहले किसी व्यक्ति ने यह नहीं सोचा होगा कि इंसान खुद एक ऐसे चीज की रचना कर देगा जिसके मदद से हमे कोई भी जानकारी आसानी से मिल पाए तथा दुनिया के बहुत सारे व्यक्ति इसके मदद से आपस में जुड़ पाएंगे।

इंटरनेट का अर्थ 

इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में इंटरनेट क्रांतिकारी और विश्व का सबसे बलवान नेटवर्क है। हम इसे संक्षिप्त में नेट भी कहते हैं। क्युकी इंटरनेट एक दूसरे से जुड़ी बहुत सारे कंप्यूटर का जाल है जो कि उपग्रहों, केवल तंतु प्रणालियों, एल.ए.एन और वी. ए. एन प्रणालियों तथा टेलीफोन के जरिए विशव के करोड़ों कंप्यूटर्स को आपस में जोड़ा जाता है।

इंटरनेट का उपयोग
इंटरनेट का बहुत से कार्यस्थल पर इस्तेमाल होता है। जैसे स्कूल, कॉलेज, बैंक, परीक्षण केन्द्रों, शिक्षण संस्थान, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, मॉल, रेस्टोरेंट इत्यादि जगह पर इसका इस्तेमाल होता है। इसके साथ ही एक परिवार में कई कार्य को आसान बनाने के लिए इंटरनेट का उपयोग होता है। हम इंटरनेट के माध्यम से किसी दूसरे के बैंक अकाउंट में आसानी से ऑनलाइन पैसा भेज सकते हैं। 

हम इंटरनेट का उपयोग करके आसानी से कोई भी व्यक्ति से बात तथा कोई भी प्रकार के जानकारी को इंटरनेट के माध्यम से के सकते हैं। आज कल इंटरनेट का प्रयोग ऑनलाइन शिकायत करने के लिए भी हो रहा है। 

शिक्षा के क्षेत्र में इंटरनेट का काफी महत्वपूर्ण भूमिका है। आज विद्यार्थी अपने मन में आने वाले संका को इंटरनेट के उपयोग से आसानी से दूर कर सकता है। इसके आलावा भी सभी शैक्षिक संस्थान इंटरनेट के बिना अधूरा लगते हैं। इस प्रकार देखे तो इंटरनेट हमारे लिए बहुत उपयोगी हैं।


निष्कर्ष

इंटरनेट के हमारे जीवन में प्रवेश के साथ ही हमारी दुनिया बहुत बड़ी पैमाने में बदल गई है। इसके उपयोग से हमारे जीवन में कुछ नकारात्मक तो कुछ सकारात्मक परिवर्तन हुए हैं। ये विद्यार्थी, व्यापारियों, सरकारी एजेंसियों, शोध संस्थानों, आदि के लिए काफी फायदेमंद है। 

इससे विद्यार्थी अपने पढ़ाई से समंधित जानकारी को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं, व्यापारी एक जगह से अपनी सारे गतिविधियों पर ध्यान दे सकता है और इसका इस्तेमाल करके सरकारी एजेंसी अपने काम की आराम से कर सकते हैं।

3. इंटरनेट पर निबंध 10 लाइन - 2022 - 10 Line On Internet In Hindi 

  1. इंटरनेट आज के युग में हमारे जीवन का काफी महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया हैं।
  2. बड़े हो या छोटे सभी लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं।
  3. आज इंटरनेट हर छोटी जगह से लेकर बड़े जगह तक इस्तेमाल हो रहा है।
  4. इंटरनेट के माध्यम से ही हम किसी दूरदराज के व्यक्ति से आसानी से बात कर सकते हैं।
  5. पहले हम किसी पत्र को डाक के द्वारा भेजते थे परन्तु आज इंटरनेट के कारण ही हम ऑनलाइन ई मेल कर सकते हैं।
  6. इंटरनेट का इस्तेमाल मनोरंजन के क्षेत्र में भी होता है।
  7. इसके अलावा भी इंटरनेट का इस्तेमाल शैक्षिक संस्थानों, बैंक इत्यादि जगह पर भी किया जाता हैं। 
  8. इतना ही नहीं हम इंटरनेट के मध्याम से किसी भी जानकारी को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
  9. हम इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन खरीदारी भी कर सकते हैं।
  10. इस प्रकार हम यह कह सकते है कि इंटरनेट ने हमारे जिंदगी को काफी सरल बना दिया है।



इन्टरनेट पर निष्कर्ष
आज आपने जाना कि आखिर आपको इंटरनेट पर निबंध किस प्रकार लिखना है। अगर आपको Essay on internet in hindi से संबंधित कोई भी प्रश्न है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं।




Nibandh gyaan

मेरा नाम सागर कुमार है और मैं आपको बहुत से विषय पर हिंदी में निबंध या Essay in hindi के बारे में जानकारी को देता हूं।

2 टिप्पणियाँ

अगर आपको इस निबंध से सम्बंधित या किसी अन्य विषय पर निबंध चाहते है तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं।

और नया पुराने