/*COPYT SCRIPT CSS STYLE*/ .sayari{float:none;position:relative;width:100%;max-width:100%;display:inline-block;height:auto;box-sizing:content-box;margin-bottom:10px} .sayari:nth-child(odd){clear:both} .sayari-box p{padding:10px 10px;font-size:20px;font-weight:bold;line-height:24px} .sayari-box{padding:14px 0 0 0;margin:16px 0;background:#fff;border-bottom:10px solid #6a1b9a;color:#000;border-radius:7px;box-shadow:0 1px 5px 1px rgba(0,0,0,0.32)} .copy-box{display:block;position:relative;padding:20px 0;display:flex;justify-content:space-between;align-content:center;align-items:center} .copy-box span{text-align:center;display:flex;justify-content:center;align-items:center;width:100%;margin:0 2%;cursor:pointer} .copy-box span:hover{background:#311b92;transition:0.8s ease-in-out} .copy-box span i{font-size:20px;padding-right:7px} .shareme{padding:4px;background:green;color:#fff;border-radius:3px} .copyme{padding:4px;background:#6a1b9a;color:#fff;border-radius:3px} @media screen and (max-width:700px){ .sayari{float:none;max-width:100%;box-sizing:border-box;margin-bottom:15px} .sayari-box{margin:0 auto} .post-body{padding:12px}

विज्ञापनों की दुनिया - निबंध

विज्ञापनों की दुनिया - निबंध

आज बहुत सारे दुनिया में कंपनी है जो कि अपने द्वारा बनाए गए वस्तुओं को लोगो के पास पहुंचाने के लिए अधिक प्रयास करते है ताकि वह अपने प्रोडक्ट कि बेच पाए और फायदा कमा सके। इसके लिए कंपनी अपने अंदर बहुत सारे विभाग का निर्माण करती है। उनमें से एक सेल्समेन, मार्केटिंग टीम इत्यादि होती है।

विज्ञापन का महत्व

इनमे से सबसे प्रभावित तरीका विज्ञापन का ही है। विज्ञापन किसी भी वस्तु को लोगो के पास उस सामान या सेवा के बारे में जानकारी पहुंचाने के लिए करती हैं। विज्ञापन में कोई भी कंपनी अपने प्रोडक्ट या सेवा के लाभ बताती है। जिससे अधिक ग्राहक के मन में उस प्रोडक्ट को खरीदने की इक्शा उत्पन्न हो।

विज्ञापन के आधुनिक माध्यम


आज का युग पूरे तरीके से विज्ञापन का युग है। विज्ञापन हमें कई जगह पर देखने को मिलते है। पुराने समय में विज्ञापन केवल अखबार, टीवी और बड़े बड़े पोस्टर से किया जाता था। लेकिन समय के बदलते ही विज्ञापन के माध्यम ही पूरे तरीके से बदल गए हैं। 

आज विज्ञापन ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से भी किए जा रहे है। आज बड़ी से बड़ी कंपनी भी इनका इस्तेमाल करके बहुत सारा पैसा कमा रही है। आज के समय में   प्रोद्योगकी कंपनी गूगल भी इसी सेवा का इस्तेमाल करके इतनी बड़ी कंपनी बनी हुई है। 

विज्ञापन के फायदे

विज्ञापन से हमें किसी भी उत्पाद या सेवा के बारे में हमें जानकारी मिलती है। इसमें कंपनियां अपने उत्पादों और सेवाओं के लाभो के बारे में अपने ग्राहकों को बताता है। इससे ग्राहकों को यह चुनने में आसानी हो जाती है कि उन्हें कौन से कंपनी की उत्पाद और सेवा को लेना चाहिए।

विज्ञापन का गलत तरीके से इस्तेमाल


अनेकों कंपनियां होने के कारण इन सभी के बीच अपने उत्पादों को बेचने में होड़ लगी है। जिसके कारण कभी कभी कंपनी अपने उत्पादों के बिक्री में बढ़ावा देने के लिए अभद्र या गलत तरीके से विज्ञापन करवाती है ताकि लोग उनके उत्पादों को खरीद सके।

विज्ञापन की दुनिया पर निष्कर्ष

विज्ञापन हमारे जीवन को काफी सरल बना दिया है। जिसके कारण हमें किस कंपनी के उत्पादों को खरीदना है, इसके बारे में जानकारी मिलती है लेकिन सरकार को उन सभी फर्जी विज्ञापनों को रोकना चाहिए जो कि अपने प्रोडक्ट को लोगो के पास पहुंचाने के लिए गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहे है।
Sagar Kumar

नमस्कार मेरा नाम सागर कुमार है. मैंने अपना ग्रेजुएशन इंद्रा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से किया हूं। मै एक अध्यापक के साथ ही एक ब्लॉगर भी हूं, मै अपने ब्लॉग पर निबंध लेखन, पत्र लेखन इत्यादि से संबंधित जानकारियां डालता हूं। यदि आप भी अच्छे और सरल भाषा में निबंध चाहते है तो मुझे फॉलो कर सकते हैं। About.me Pintrest Quora

एक टिप्पणी भेजें

अगर आपको इस निबंध से सम्बंधित या किसी अन्य विषय पर निबंध चाहते है तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं।

और नया पुराने