/*COPYT SCRIPT CSS STYLE*/ .sayari{float:none;position:relative;width:100%;max-width:100%;display:inline-block;height:auto;box-sizing:content-box;margin-bottom:10px} .sayari:nth-child(odd){clear:both} .sayari-box p{padding:10px 10px;font-size:20px;font-weight:bold;line-height:24px} .sayari-box{padding:14px 0 0 0;margin:16px 0;background:#fff;border-bottom:10px solid #6a1b9a;color:#000;border-radius:7px;box-shadow:0 1px 5px 1px rgba(0,0,0,0.32)} .copy-box{display:block;position:relative;padding:20px 0;display:flex;justify-content:space-between;align-content:center;align-items:center} .copy-box span{text-align:center;display:flex;justify-content:center;align-items:center;width:100%;margin:0 2%;cursor:pointer} .copy-box span:hover{background:#311b92;transition:0.8s ease-in-out} .copy-box span i{font-size:20px;padding-right:7px} .shareme{padding:4px;background:green;color:#fff;border-radius:3px} .copyme{padding:4px;background:#6a1b9a;color:#fff;border-radius:3px} @media screen and (max-width:700px){ .sayari{float:none;max-width:100%;box-sizing:border-box;margin-bottom:15px} .sayari-box{margin:0 auto} .post-body{padding:12px}

यदि मै प्रधानमंत्री होता तो - निबंध हिंदी में

यदि मै प्रधानमंत्री होता तो - निबंध हिंदी में

हमारा देश भारत बहुत ही बड़ा देश है। भारत की जनसंख्या इस समय 136 करोड़ से भी अधिक है। इन सभी जनसंख्या की जरूरत को पूरा करने और देश को तरक्की के राह पर चलते रहने के लिए बहुत सारे मंत्री और भी लोग निरंतर काम करते रहते हैं।

ऐसे में प्रधानमंत्री का पद इनमें काफी बड़ा होता है। एक प्रधानमंत्री के पास कई सारे ऐसे शक्तियां होती है। जिन्हे वह इस्तेमाल करके देश को विकसित कर सकते हैं, लेकिन आजादी के इतने वर्ष के बाद भी जब मैं अपने देश की स्तिथि को देखता हूं तो यह अभी भी बहुत सारे देशों से पिछड़ा हुआ है।

कभी कभी मेरे मन में भी ख्याल आता है कि काश मैं भी प्रधानमंत्री रहता। यह सोचना काफी रोमांचकारी होता है, यदि मै प्रधानमंत्री होता तो विभिन्न प्रकार के कार्य को करता जिससे हमारे देश का विकास हो सके। मै मुख्य इन चीजों पर ध्यान देकर अपने देश को विकसित करने का सफल प्रयास करता।

यह भी पढ़े - आतंकवाद की समस्या पर निबंध

अशिक्षा

अभी भी बहुत सारे लोग ऐसे है, जिन्हे सही तरीके से पढ़ने नहीं आता। जिसके कारण वह अशिक्षित है। अशिक्षित व्यक्ति को हमारे समाज में जानवर के समान माना जाता है। बच्चे को ही भविष्य कहां जाता है क्योंकि बच्चे ही आगे जाकर सभी कार्य को संभालेंगे। ऐसे में इन बच्चो शिक्षा देना काफी जरूरी है।

अगर मैं प्रधानमंत्री होता तो शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई सारे योजनाएं की घोसना करता।
इसके अतरिक्त मै सरकारी विद्यालय की अवस्था को सुधरता ताकि गरीब बच्चे भी उस विद्यालय में पढ़ सके। 

बेरोजगारी 

भारत में बेरोजगारी की समस्या काफी बड़ी समस्याओं में से एक है। यदि मै प्रधानमंत्री होता तो ऐसे बहुत सारे योजनाओं की घोषणा करता, जिससे लोगों को बड़े आसानी से रोजगार मिल सके। इसके अतरिक्त मै लोगो को खुद का व्यापार शुरू करने के लिए प्रयाप्त राशि देता ताकि वह अपना व्यापार करके अन्य लोगों को रोजगार देने में सक्षम बन जाए।

ग़रीबी

भारत में इतने वर्ष के पश्चात भी आज भी बहुत सारे लोग गरीब है। कई लोग गरीब होने के कारण अपने परिवार का भरण पोषण नहीं कर पाते। ग़रीबी किसी भी देश के विकसित होने नहीं देता है। अगर मैं प्रधानमंत्री होता तो गरीबी को दूर करने पर सबसे ज्यादा ध्यान देता।

बहुत सारे ऐसे प्रोग्राम को चलेगा, जिससे कि गरीब लोग को रोजगार मिल सके, क्योंकि अधिकतर लोग रोजगार न मिलने के कारण ही गरीब है। इसके आलावा जो विकलांग लोग है, उन्हें मै मुफ्त में राशन देने का प्रयास करूंगा।

सुरक्षा

आज निरंतर हर जगह अपराध बढ़ते जा रहा है। खासकर आजकल महिलाए अपने आपको बहुत अधिक असुरक्षित महसूस कर रही है। जिनके कारण उन्हें घर से बाहर निकालने में काफी परेशानी हो रही है। इसके लिए मै उचित कदम उठाता, सबसे पहले अगर मै प्रधानमंत्री होता तो कानून व्यवस्था को सख्त बनाता और हर जगह पुलिस की व्यवस्था करता। इसके साथ जो पुलिस वाले रिश्वत लेते हुए पकड़े जाते या जो लोगो की शिकायत को दर्ज नहीं करते उन्हें मै तुरंत नौकरी से निकाल देता। 

निष्कर्ष
अगर मै अपने देश का प्रधानमंत्री होता तो उचित प्रयास और कदम उठाता जिससे हमारे देश को अन्य देशों की तरह विकसित कर पाऊं और इसके साथ मै अपने देश में रहने वाले नागरिकों की खुशी के लिए कुछ भी करता।



Sagar Kumar

नमस्कार मेरा नाम सागर कुमार है. मैंने अपना ग्रेजुएशन इंद्रा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से किया हूं। मै एक अध्यापक के साथ ही एक ब्लॉगर भी हूं, मै अपने ब्लॉग पर निबंध लेखन, पत्र लेखन इत्यादि से संबंधित जानकारियां डालता हूं। यदि आप भी अच्छे और सरल भाषा में निबंध चाहते है तो मुझे फॉलो कर सकते हैं। About.me Pintrest Quora

एक टिप्पणी भेजें

अगर आपको इस निबंध से सम्बंधित या किसी अन्य विषय पर निबंध चाहते है तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं।

और नया पुराने