/*COPYT SCRIPT CSS STYLE*/ .sayari{float:none;position:relative;width:100%;max-width:100%;display:inline-block;height:auto;box-sizing:content-box;margin-bottom:10px} .sayari:nth-child(odd){clear:both} .sayari-box p{padding:10px 10px;font-size:20px;font-weight:bold;line-height:24px} .sayari-box{padding:14px 0 0 0;margin:16px 0;background:#fff;border-bottom:10px solid #6a1b9a;color:#000;border-radius:7px;box-shadow:0 1px 5px 1px rgba(0,0,0,0.32)} .copy-box{display:block;position:relative;padding:20px 0;display:flex;justify-content:space-between;align-content:center;align-items:center} .copy-box span{text-align:center;display:flex;justify-content:center;align-items:center;width:100%;margin:0 2%;cursor:pointer} .copy-box span:hover{background:#311b92;transition:0.8s ease-in-out} .copy-box span i{font-size:20px;padding-right:7px} .shareme{padding:4px;background:green;color:#fff;border-radius:3px} .copyme{padding:4px;background:#6a1b9a;color:#fff;border-radius:3px} @media screen and (max-width:700px){ .sayari{float:none;max-width:100%;box-sizing:border-box;margin-bottom:15px} .sayari-box{margin:0 auto} .post-body{padding:12px}

स्वर्ण मंदिर पर निबंध- Essay on Golden Temple in Hindi

आज हम आपको स्वर्ण मंदिर पर निबंध या कहे तो Essay On Golden Temple In Hindi में देने वाले है। हमने आपको सरल भाषा में निबंध लिख के दिया है

स्वर्ण मंदिर पर निबंध- Essay on Golden Temple in Hind

स्वर्ण मंदिर सीखो का धार्मिक स्थल है, जो कि अमृतसर के पंजाब में स्थित है। स्वर्ण मंदिर सीख धर्म का सबसे पुराना एतेहसिक स्थल में से एक हैं। स्वर्ण मंदिर का निर्माण पांचवे गुरु सीख गुरु अर्जुन देव ने करवाया था। वैसे तो यह सिखं लोगो का धार्मिक स्थल है, लेकिन हर धर्म के लोग यहां जाना पसंद करते है। 

स्वर्ण मंदिर को बनने के लिए जमीन मुगल साम्राज्य के राजा अकबर ने जमीन दी थी।स्वर्ण मंदिर में प्रवेश करने के लिए चार द्वार है, जिसका तात्पर्य यह हुआ को किसी भी धर्म के लोग स्वर्ण मंदिर में आ सकते हैं। जब भी किसी सीख धार्मिक वाले लोगो का विवाह या जन्मदिन होता है, तो उस दिन सीख स्वर्ण मंदिर अवश्य जाते हैं।

इसे हरमिंदर साहब या दरबार साहब के नाम से भी जाना जाता है। स्वर्ण मंदिर का उपरी परत सोने का बना हुए, इसी के कारण ही इसे स्वर्ण मंदिर कहा जाता है। स्वर्ण मंदिर के बीच में एक बहुत बड़ा सरोवर है। स्वर्ण मंदिर में बहुत ही बड़ा लंगर लगता है, जिसमें प्रतिदिन 1 लाख से अधिक व्यक्ति को मुफ्त में भोजन दिया जाता है।

Read More








Sagar Kumar

नमस्कार मेरा नाम सागर कुमार है. मैंने अपना ग्रेजुएशन इंद्रा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से किया हूं। मै एक अध्यापक के साथ ही एक ब्लॉगर भी हूं, मै अपने ब्लॉग पर निबंध लेखन, पत्र लेखन इत्यादि से संबंधित जानकारियां डालता हूं। यदि आप भी अच्छे और सरल भाषा में निबंध चाहते है तो मुझे फॉलो कर सकते हैं। About.me Pintrest Quora

एक टिप्पणी भेजें

अगर आपको इस निबंध से सम्बंधित या किसी अन्य विषय पर निबंध चाहते है तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं।

और नया पुराने