आतंकवाद की समस्या पर निबंध - Aatankwaad Ki Samsya Par Nibandh
आज विशव का हर एक देश आतंकवाद की समस्या से प्रभवित है. यहाँ तक की आज का सुपरपावर अमेरिका भी इसके समस्या से बुरी तरह से प्रभावित हैं. भारत में यह समस्या काफी बड़े स्तर पर देखने को मिल जाता हैं. भारत के इतने वर्ष आजादी के बाद भी आतंकवादी हमला काफी बड़े स्तर पर देखने को मिलता है. इससे हम यह अनुमान लगा ही सकते है की आखिर यह विशव के लिए कितनी बड़ी समस्या हैं.
भारत में प्रतिवर्ष सैकरो आतंकवादी हमले होते हैं. हम आतंकवाद की समस्या को
भारत के बहुत सारे राज्य में देख सकते हैं लेकिन इन सभी में कश्मीर आतंकवादी हमले
का इलाका बन गया हैं. हमे निरंतर यह सुनने को मिलता रहता है की काश्मीर में
आतंकवादी हमले हो रहे हैं.
इस प्रकार देखे तो आतंकवादी एक विश्वव्यापी समस्या हैं इसलिए सभी देशो को एक
जुट होकर इस समस्या को खत्म करने के लिए संघर्ष करना होगा. हमारे देश के
प्रधानमंत्री जब भी किसी अन्य देश के यात्रा पर जाते है तो वहां के मंत्रियो से इस
पर वार्तालाप अवस्य करते है और एकजुट होकर इसके खिलाफ लड़ने की अपील भी करते हैं.
यह भी पढ़े - संचार के आधुनिक माध्यम
यह भी पढ़े - बेरोजगारी की समस्या पर निबंध
इसके साथ ही भारत बहुत सारे वैश्विक संस्थानो के सामने आतंकवाद की समस्या को
हमेसा उजागर करता रहता है. आतंकवादी का मकसद लोगो को डराना, धमकाना तथा उनके मन
में आतंकवाद के प्रति भयभीत की उत्पत्ति करना होता हैं. इसके अतरिक्त भी आतंकवादी
संगठन किसी भी देश के आर्थिक गतिविधियों को ख़राब करने में जुटा रहता हैं.
इसमें किसी को लाभ नहीं होता हैं. इसके कई बार आतंकवादियो को अपने जीवन से हाथ
धोना पड़ता हैं. आंतंकवादी के कारण ही कई सारे लोगो को भी अपने दैनिक कार्य को करने
में परेशानी होती हैं. इससे निरंतर असुरक्षा की भावना बढ़ते जा रही हैं, दैनिक
कार्य और विकास की रफ़्तार थम सी जाती हैं.
इसके आलावा आतंकवाद के समस्या से लड़ने के लिए सरकार अनेको प्रकार के हथियार को
खरीदती हैं. इससे उस देश का अधिकतर पैसा हथियार को खरीदने में चला जाता हैं. इन
पैसो का इस्तेमाल करके शिक्षा, विकास और स्वास्थ जैसे अनेको बढ़ावा दिया जा सकता
हैं लेकिन यह काफी चिंता की बात है की इस समस्या के कारण सरकार को हथियार खरीदने
में पैसा को
आतंकवाद के समस्या से निपटने के लिए हमारी सरकार ने अनेको स्थान पर सुरक्षा
व्यवस्था को मजबूत किया हैं. इससे हमे लाभ भी प्राप्त भीं हुआ हैं, पिछले कुछ वर्षो में हमने
आतंकवादी हमले पर काफी काबू पाया हैं. मुझे आशा है की जल्द ही भारत इस समस्या के
लिए हमेसा के लिए मुक्त होगा और एक संपन्न और समृद्ध देश हमारा भारत बनेगा
यह भी पढ़े - पुस्तकालय पर निबंध
यह भी पढ़े - मेरे गांव पर निबंध