मेरे गांव पर निबंध - Mere Gaon Par Nibandh
मेरे गाँव का नाम शेरपुर है। मेरा गाँव बहुत ही छोटा है, लेकिन यहाँ पर चारो तरफ हरियाली हैं। गाँव के अधिकतर लोग खेती करते हैं। हमारे गाँव में गन्ने की फसल काफी अच्छे से होती हैं। इसलिए यहाँ पर शक्कर और गुड़ बनाने के कई कारखाने है।
मेरे गाँव में अधिकतर घरों के पास शौचालय है, जिनके पास शौचालय नहीं है, उन्हें सरकार शौचालय बनाने के अच्छे खासे पैसे दे रहे है। हमारे गाँव में हर किसी के पास पक्के घर हैं।
बुनियादी सेवा मेरे गाँव तक पहुँच गयी है। आज मेरे गाँव में हर जगह पर पानी की व्यस्था है। रोड के मामले में भी हमारा गाँव किसी से कम नहीं है। हमारे गाँव के मुखिया काफी नेक इंसान है, वह सभी व्यक्ति के समस्या को सुनते और उसका समाधान निकालते हैं।
मेरे गाँव में सभी लोग मिलजुलकर रहते है, वह एक दूसरे से बिलकुल भी लड़ाई नहीं करते हैं। मेरे गाँव में एक विद्यालय भी है, मैं उसी विद्यालय में पढता हूँ। मेरे विद्यालय काफी अच्छा है, विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे अच्छे से आपस में खेलते और पढ़ते है।
मैं अपने गाँव में रहकर बहुत ही खुश हूं मुझे किसी भी शहर जाने की जरुरत नहीं है। मेरा प्रिय गाँव मुझे काफी पसंद है।
इन्हे भी पढ़े
मेरे गांव पर निबंध 10 लाइन
- मरे गांव का नाम सेखपुर है। मेरा गांव काफी बड़ा है।
- मेरे गांव देखने में काफी सुंदर दिखाई देता है।
- इसके चारो तरफ हरियाली ही हरियाली है।
- मेरे गांव में लोग मिल जुलकर रहा करते हैं।
- मेरे गांव में अधिकतर लोग का आय खेती से ही होता हैं।
- हालांकि कुछ लोग अपना छोटा मोटा व्यापार भी करते हैं।
- मेरे गांव में एक विद्यालय है, मै उसी विद्यालय में पढ़ता हूं।
- मेरे गांव में काफी अच्छे रोड और सभी चीजों की अच्छी व्यवस्था है।
- आजकल कुछ लोग गांव को छोड़कर शहर कि तरफ जा रहे है।
- लेकिन मुझे अपने गांव से अधिक प्यार है, मै अपने गांव को कभी छोड़कर नहीं जाऊंगा।