ग्रामीण जीवन पर निबंध
ग्रामीण जीवन का अर्थ
मनुष्य जो कि ग्रामीण इलाके में निवास करती है और ग्रामीण इलाके में ही बहुत सारे ऐसे काम को करते है, उसे ही हम ग्रामीण जीवन कहते हैं।
ग्रामीण जीवन बहुत ही अच्छा होता है। भारत का लगभग 70% आबादी ग्रामीण इलाके में ही निवास करती है। ग्रामीण इलाके में अधिकतर लोग खेती या खेती से जुड़े व्यसाय को करते हैं। गांव के लोगों के पास भले ही आदमनी उतना नहीं होता है, जिससे कभी कभी ग्रामीण इलाके में रहने वाले लोगों को शहर की तरफ रुख करना पड़ता है।
गांव के लोगो का जीवन काफी सरल होता है। इसके साथ ही ग्रामीण इलाके में रहने वाले लोग काफी बलवान और मेहनती होते है। उन्हें शहरों की तरह प्रदूषित इलाके में नहीं रहना होता है। जिससे उनका शरीर भी स्वस्थ रहता है। गांव में व्यक्ति शहर के ट्रैफिक और शोर शराबे से भी दूर रहता है।
गांव में उतना सुख और सुविधाएं नहीं रहती है। ग्रामीण इलाके में आने वाले रोड, स्कूल, हॉस्पिटल अच्छी नहीं रहती है। इसके अलाव भी अन्य जरूरत कि चीजे गांव में उपलब्ध नहीं रहता है। जिसके कारण ग्रामीण इलाके में रहने वाले लोगों को शहर जाना पड़ता है।
इसलिए अब धीरे धीरे लोग शहर की तरफ बढ़ते जा रहे है। क्यों की भारत में लागातार जनसंख्या में वृद्धि हो रही है, जिनके कारण उनके परिवार में रहने लोगो की भी वृद्धि हो रही है। जिसके कारण ही उन्हें अन्य जगह पर कामाने के लिए जाना पड़ता हैं।
लेकिन फिर भी कुछ ऐसे लोग है, जो कि शहरों में नहीं जाना चाहते है। वह अपने गांव में ही रहना पसंद करते हैं।
भारतीय ग्रामीण जीवन के बारे में
भारत में बहुत सारे गांव है, जहां पर अत्यधिक लोग अपना जीवन को व्यतीत करते है। भारत के इस समय 70% के आसपास कि आबादी ग्रामीण इलाके में निवास करती है। ग्रामीण इलाके में रहने वाले लोग अपने जीवन को व्यतीत करने के लिए खेती या इससे जुड़ी संबंधित कार्य को करते हैं।
ग्रामीण इलाके में रहने वाले किसान के कारण ही आज पूरे भारत में लोग चैन कि रोटी खा पाते हैं। ग्रामीण इलाकों में लोग खाना बनाने के लिए गैस का इस्तेमाल न करके मट्टी का चुलाह बनाकर उसपर खाना पकाते हैं।
ग्रामीण इलाके में रहने वाले लोग खेतो में काफी मेहनत करते है, जिनसे उनका शरीर एकदम स्वस्थ रहता है। वहीं दूसरे स्थान पर शहर में रहने वाले लोग ज्यादा क्रियाकलाप न करने के कारण हमेशा किसी न किसी बीमारी का शिकार रहते हैं।
आजकल के भारतीय ग्रामीण इलाके में लोग कृषि से ऊपर उठकर दूध का व्यापार भी कर रहे है। इस प्रकार देखे तो भारतीय ग्रामीण इलाके में रहने वाले लोग खुश है, लेकिन इसके अलावा भी कई समस्या को लोगो के द्वारा झेलना पड़ता है।
यह भी पढ़े
ग्रामीण जीवन की समस्या
आज ग्रामीण लोगो को बहुत प्रकार की समस्या हो रही है। निरंतर बढ़ती जनसंख्या के कारण बेरोजगारी बढ़ रही है। खेती में उतना आय न होने के कारण लोग शहर में जाकर रहने लगे हैं।
इसके आलावा ग्रामीण क्षेत्रों में सही प्रकार के अस्पताल न होने के कारण कई बार मरीजों को दूसरे शहर के अस्पताल में ले जाना पड़ता है। जिससे कभी कभी मरीज की रास्ते में ही मृत्यु हो जाती हैं।
ग्रामीण इलाके में रहने वाले विद्यालय भी इतने अच्छे नहीं होते कि वह उच्च शिक्षा को प्रदान कर सके जिसके लिए लोगो को शहर की ओर ही जाना पड़ता है।
इसके अतरिक्त गाँव में रास्ता भी सही नहीं होता हैं। जिसके कारण ही लोगो को एक जगह से दूसरे जगह पर जाने में समस्या का सामना करना पड़ता है।
ग्रामीण जीवन में सुधार कैसे लाएं?
ग्रामीण इलाके में रहने वाले व्यक्ति का जीवन कई कठिनाई से भरा होता है। जिसे हमें सुधारना अत्यधिक जरूरी है। अगर हम थोड़ा ध्यान ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर दे तो यह हमारे पूरे भारत के लिए काफी अच्छा होगा। इन तरीकों का इस्तेमाल करके ग्रामीण जीवन में सुधार लाया जा सकता है।
1. रोड पर ध्यान देकर
ग्रामीण इलाके में रहने वाले सड़क की स्तिथि उतनी अच्छी नहीं होती है। रोड को अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी भी मानी जाती है, इसके साथ ही रोजाना कई लोग रोड के ही माध्यम से दूसरे जगह पर जाते हैं।
ऐसा बिल्कुल नहीं है कि हमारे भारत देश में इसके लिए कुछ काम किया नहीं जा रहा है। भारत सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और इसके जैसे ही कई सारे योजनाएं है, जिसके मदद से ग्रामीण सड़कों के विकास पर ध्यान दिया जा रहा है और इसका असर भी देखने को काफी ज्यादा मिला है परन्तु अभी भी सरकार को इस क्षेत्र में बहुत कार्य को करने होंगे।
2. अच्छी अस्पताल को बनाकर
ग्रामीण इलाके में कई क्षेत्र ऐसे भी है, जहां पर अस्पताल नहीं है और अगर अस्पताल है तो वह काफी दूर है। इसके लिए भी सरकार के द्वारा उच्च कदम उठाया जाना चाहिए। इसके अतरिक्त कई सरकारी अस्पताल ऐसे भी है। जिसमे अस्पताल कर्मचारी बहुत देर से आते है। जिसके कारण मरीज को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है।
3. विद्यालय व शिक्षा को बढ़ावा देकर
बहुत सारे ग्रामीण इलाके में ऐसे बच्चे होते है, जो कि स्कूल या विद्यालय नहीं जा पाते हैं। इनमे से सबसे मुख्य कारण विद्यालय की शुल्क और विद्यालय की कमी ही हैं। सरकार को विद्यालय की संख्या में बढ़ो्तरी करना चाहिए। इसके साथ ही विद्यालय में दिए जाने वाले शिक्षा व्यवस्था में भी सुधार करना चाहिए।
इन तीनों चीजों को अगर गाँव में सुधारा जाता है तो हमारे गाँव अन्य शहरों की तरह विकसित हो सकता है।
ग्रामीण जीवन के लाभ
ग्रामीण इलाके में रहने से हम बहुत प्रकार के लाभ होते है। जिसमे से पहला यह है कि हमें किसी भी प्रकार के गंदे वातावरण में नहीं रहना होता है, क्यों कि ग्रामीण इलाके का वातावरण बिल्कुल शुद्ध होता है। इसके साथ ग्रामीण इलाके में शहर की तरह ट्रैफिक जाम नहीं होता है। जिससे गाँव के इलाकों में ध्वनि प्रदूषण भी नहीं होता है।
ग्रामीण जीवन पर निष्कर्ष
मुझे ग्रामीण इलाके में रहना काफी ज्यादा पसंद है। इसलिए मैं ग्रामीण इलाके को अच्छा मानता हूं।